टैरो कार्ड का चयन कैसे करें, डेक को साफ कैसे करें, shuffle ? - Tarot Duniya

Breaking

Ad

Thursday, September 24, 2020

टैरो कार्ड का चयन कैसे करें, डेक को साफ कैसे करें, shuffle ?

 

नमस्कार,

 

आज हम टैरो कार्ड से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपको देंगे|



 

#कुछ लोगो के सवाल होते है कि टैरो कार्ड के डेक का चयन कैसे किया जाए?क्या बंद डब्बे से ही टैरो कार्ड्स का चयन किया जा सकता है?आजकल बहुत प्रकार के टैरो कार्ड्स डेक मार्किट में उपलब्ध है तो हम कोनसा टैरो डेक खरीदें?

 

 चाहे टैरो कार्ड्स किसी डिब्बे में बंद क्यू न हो पर तब भी टैरो कार्ड्स की अपनी एक उर्जा होती है| आपको बस टैरो कार्ड के डेक को अपने हाथ में पकड़ना और उस उर्जा को महसूस करना है| और आपको अपना सही टैरो साथी मिल जाएगा| टैरो कार्ड का चयन उत्साह में न करें| कार्ड्स के डेक का चयन करने के लिए एक शांत मन आवश्यक है न ही यह चयन तनाव में करें|

टैरो कार्ड को पढने के लिए भी शांत मन की आवश्यकता होती है| आप यदि 2 डेक लेना चाहते है तो आप वः भी कर सकते है| अपनी पसंद से दूसरा डेक सरल ले सकते है| यह आपको टैरो पढने में विविधता प्रदान करेगा| परन्तु यह चयन तब करें जब आप टैरो कार्ड का एक डेक पढ़ चुके है, आपको उन कार्ड्स में व्यक्तिगत अनुभव होने लगा है, आप कार्ड्स से जुड़ चुके है ऐसा आपको आभास होने लगा है| तभी दुसरे डेक पर स्विच करें|

आपको पहला टैरो डेक Rider Waite के कार्ड्स का चयन करना चाहिए|

 

# क्या कार्ड्स को कार्डबोर्ड बॉक्स में रखा जा सकता है?

हाँ, आप कार्ड्स को कार्डबोर्ड के बॉक्स में कार्ड्स को रख सकते है, कार्ड्स की ओरिजिनल पैकिंग में भी आप कार्ड्स को रख कर रख सकते है परन्तु वः जल्द ही टूट जाएगा और ख़राब भी हो जाएगा| कार्ड्स आप के हाथ में आ जाने के बाद एक पवित्र उपकरण है| जिस प्रकार हम अपने ग्रंथों को सह्सम्मान एक रेशमी कपडे में धक् कर रखते है उसी प्रकार टैरो कार्ड्स को भी एक रेशमी या कपास की थेली में या किसी एक विशेष बॉक्स में रखना चाहिए| एक ही कार्ड के डेक को लम्बे समय तक उपयोग में लाये क्यूंकि उनके साथ आपकी भावनाए और शक्ति जुड़ जाती है| रेशम में विशेष गुण होते है जो की परिवेशी मानसिक उर्जा के खिलाफ एक उत्कृष्ट उर्जा का चक्र बना देते है| रेशम में कुछ जादुई विशेषताए होती है| रेशम में प्राकृतिक गुण होते है, बहुत ही तंग बुनाई होती है जो की गर्मी को इसके माध्यम से निकलने नहीं देता| इसके अन्दर जो भी लिप्त होगा वह उन उर्जाओं से सुरक्षित रहेगा|

 

#डेक को साफ़ और पवित्र कैसे करें?



यदि आपको एक इस्तेमाल किया हुआ कार्ड मिलता है जैसे की आप के गुरु के द्वारा या किसी मित्र के द्वारा तो आपको कार्ड को पवित्र करने की आवश्यकता है क्योंकि उन कार्ड्स में उनके पहले मालिक की भावनाए जुड़ जाती है| जिस से की कार्ड्स आपको भ्रमित करने वाले जवाब भी दे सकता है| ऐसा करने के लिए कई तरीके है|

·       आप अपने कार्ड्स को सूती कपडे में लपेट कर और साफ़ और ठंडी मिटटी में थोडें समय के लिए दबा सकते है| मिटटी में पवित्रता होती है जिससे की आपके कार्ड्स पवित्र हो जायेगे|

·       कार्ड्स को चन्दन से भी साफ़ किया जा सकता है| कार्ड्स को चन्दन की धुप से साफ़ करना भी एक अच्छा विकल्प है| आप कार्ड्स के चारों और धुप लगा कर रख सकते है उसकी सुगंध से डेक पवित्र हो जायेगे|

·       आप कार्ड्स के उपर अपना क्रिस्टल रख सकते है जो की कार्ड्स की नकारात्मक उर्जा को दूर करता है| पहले क्रिस्टल को भी नमक के पानी में भिगोदे| और बाद में भी|

·       आप अपने डेक के उपर क्रिस्टल रख कर पूर्णिमा के चाँद की रौशनी में रात भर रख कर छोड़ सकते है| यह भी एक सरल विधि है कार्ड्स को पवित्र करने की इस से चाँद की पवित्रता और शीतलता भी कार्ड्स में समाहित हो जायेगी|

 

 

 

#कार्ड्स को पढने से पहले क्या किया जाना चाहिए?

कार्ड्स को पढने से पहले और पढने के बाद कार्ड्स को साफ़ करना ज़रूरी है उसके लिए आप कार्ड्स को एक रेशमी कपडे पर फैलाकर मैडिटेशन कर सकते है|

कार्ड्स की रीडिंग से पहले कार्ड्स को दोनों हथेलियों के बिच में रख कर ॐ का उच्चारण कर सकते है यह एक बेहतर विकल्प है|

# कार्ड्स को कैसे Shuffle करें? क्या यह ज़रूरी है?

हाँ, कार्ड्स को shuffle किया जाता है रीडिंग से पहले ताकि कार्ड्स सीरीज में न रहे| परन्तु यह ज़रूरी नहीं है| यदि आपके हाथ छोटे है या कार्ड्स बड़े है या कोने गोलाई लिए है तो shuffle करने में कठिनाई होगी कार्ड्स बिखर सकते है| इसके अलावा आपके कार्ड्स पुराने या नाज़ुक है तो आपको shuffle करते समय सावधानी बरतनी पड़ती है, अच्छा है की आप कार्ड्स को shuffle न करें|

 

#कार्ड्स को कैसे बिछाये?

टेबल पर कोई रेशमी कपडा बिछाये| और कार्ड्स कोको धीरे धीरे चरों और फैलाये | अपने प्रश्न पर ध्यान केन्द्रित करें| जब आप समाप्त कर लेते है तो कार्ड्स को फिर से ढ़ेर में इकठा कर लें| दूसरा तरीका है कि धीरे धीरे कार्ड को एक स्टैक में रखते हुए उन्हें एक हाथ में पकडे| दुसरे हाथ की तर्जनी के साथ स्टैक के छोर से फैलाये| इस प्रक्रिया को दोहराए ओर साथ ही मन में प्रश्न को दोहराए जब तक की आपका अंतर्ज्ञान आपको रुकने के लिए नहीं कहता| कार्ड्स को shuffle करना कुछ समय में प्रैक्टिस से संभव हो जाता है| तीसरा तरीका, डेक को तीन स्टैक में बाँट लें| फिर प्रत्येक स्टैक को तीन छोटे स्टैक में बांटे| इसी तरह अब आपके सामने 9 छोटे ढेर है अब इन्हें फिर से इकठा कर ले| पअब फिर से डेक को आधे आधे कर दे और उभे फिर एकत्रित कर दे| यह एक सरल विधि है|

 

आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी|

No comments:

Post a Comment