बुध का मिथुन राशी में गोचर 02-07-2022, Budh ka mithun rashi mein gochar 02-07-2022 - Tarot Duniya

Breaking

Ad

Saturday, June 25, 2022

बुध का मिथुन राशी में गोचर 02-07-2022, Budh ka mithun rashi mein gochar 02-07-2022



बुध के मिथुन राशि में गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव  

नमस्कार

आज आपको बुध का मिथुन राशि में गोचर के बारे में जानकारी दी जाएगी।

बुध का मिथुन राशि में गोचर 2 जुलाई 2022 दिन शनिवार सुबह 9:40 पर होगा। 




बुध अपनी ही राशि मिथुन राशि में गोचर करेगा इसीलिए बुध का यह गोचर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध कम्युनिकेशन अर्थात संचार का कारक माना जाता है और जीवन को बेहतर बनाने के लिए संचार कौशल बहुत आवश्यक है। कम्युनिकेशन के बिना दुनिया में कुछ भी नहीं है फिर चाहे वह कैरियर हो या आर्थिक जीवन।

बुध का मिथुन राशि में गोचर

मिथुन राशि का स्वामित्व बुद्ध को प्राप्त है। भूत और मिथुन राशि को स्त्री प्रकृति माना जाता है मिथुन राशि को राशि चक्र में तीसरा स्थान दिया गया है। वैदिक ज्योतिष का मानना है कि जब कोई ग्रह अपनी राशि में होता है तो बहुत ही अच्छे परिणाम देता है ऐसे में व्यक्ति अपनी बुद्धि को तेज करने और 
 
महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम होता है।

बुध के मिथुन राशि में गोचर के कारण लोगों का इंटरेस्ट शेयर मार्केट, कला,संगीत, विदेश यात्रा में भी बढ़ सकता है। लोगों के स्वभाव में मधुरता आएगी क्योंकि बुध को वाणी का प्रतीक भी माना जाता है जिस कारण बुध का अपनी ही राशि में गोचर होने से लोगों की कम्युनिकेशन में सुधार होगा और रिश्तो में भी मधुरता देखी जा सकेगी। परंतु बुध के सकारात्मक या नकारात्मक परिणाम जन्म कुंडली में बुध की स्थिति, दशा, अंतर्दशा और बुध पर पड़ने वाली दृष्टि पर निर्भर होगी।
 
बुध के गोचर का प्रभाव

* जिन व्यक्तियों का अपना व्यवसाय है उन्हें इस समय में लाभ प्राप्त होगा।

* दो व्यक्ति स्पोर्ट्स में से जुड़े हैं वह इस समय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

* जो व्यक्ति नौकरी पेशा है उनकी इस समय पर्मोशन (पदोन्नति) की संभावना है । 

* इस समय में लोग यात्राएं अधिक करेंगे और विदेश यात्रा केपी मौके मिलेंगे।

* इस समय में विश्व में समृद्धि के योग बनेंगे।
* विश्व में संचार (कम्युनिकेशन) के नए रास्ते खुलेंगे जिससे विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी।

* बुध के मिथुन राशि में गोचर से दुनिया में व्यापार से संबंधित जो मुश्किल थी और मुद्दे थे वह हल होंगे।

* भारत कई देशों के साथ संबंध स्थापित करेगा और यह टाइ अप और नई संभावनाएं भारत को ऊंचाइयों पर ले जाने में कारगर साबित होंगी।

* कृषि, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, शिक्षा के क्षेत्र में भी भारत प्रगति के नए अवसर खोजेगा।
 

बुध का मिथुन राशि में गोचर किन राशियों के लिए होगा शुभ 
सिंह : सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का मिथुन राशि में गोचर बहुत ही लाभकारी होगा क्योंकि इस समय में सिंह राशि के जातको की तुरंत फैसला लेने की क्षमता बढ़ेगी। जिस कारण इन्हें आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। इनका संचार (कम्युनिकेशन स्किल) भी बेहतर होगी। जिसके कारण यह बहुत से उपलब्धियां पा सकेंगे। जो आने वाले समय में इनके लिए फायदेमंद होगी। अपनी इच्छाएं भी इस समय में पूरी कर सकेंगे। सिंह राशि के जो व्यक्ति नौकरी पेशा है उन्हें अपने करियर में लाभ पदोन्नति मिलेगी। जो व्यक्ति नौकरी की तलाश में है उन्हें प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिल सकती है।
कन्या : कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का मिथुन राशि में गोचर बहुत ही लाभकारी होगा। कन्या राशि के जातक जो अपना व्यवसाय चला रहे हैं उन्हें बिजनेस को बढ़ाने का मौका मिलेगा और जो व्यक्ति नौकरी पेशा है उन्हें नौकरी में स्थिरता प्राप्त मिलेगी। यह अपनी कड़ी मेहनत और डेडिकेशन के कारण प्रमोशन और पुरस्कार प्राप्त करेंगे। कन्या राशि के जो जातक नौकरी की तलाश में है उन्हें स्थाई नौकरी मिलेगी। यात्राओं से इन्हें लाभ प्राप्त होगा।
मकर : मकर राशि के जातकों को भी बुध के मिथुन राशि में गोचर से लाभ प्राप्त होंगे। मकर राशि के जातकों को हर कोशिश में सफलता मिलेगी। जो व्यक्ति नौकरी पेशा है उन्हें प्रमोशन मिलेगी। अधिकारियों से इनके काम की तारीफ की जाएगी। आर्थिक रूप से इस समय में लाभ मिलेगा परंतु वह लाभ कर्जे या किसी पुरानी विरासत के माध्यम से होगा। क्यों व्यक्ति नौकरी की तलाश में है उन्हें अस्थाई नौकरी प्राप्त होगी।

मिथुन राशि के जातकों के लिए लग्न में बुध का होना अति शुभ होगा इन्हें संचार के कारण बहुत लाभ प्राप्त होगा परंतु यह दशा और बुध पर पड़ने वाली दृष्टि पर भी निर्भर है यदि किसी पाप ग्रह की दृष्टि बुध पर होगी तो यह हानि भी दे सकता है।
मेष, वृषभ, तुला, कुंभ, मीन राशियों के लिए बुध का मिथुन राशि में गोचर सम प्रभाव देने वाला होगा।


बुध का मिथुन राशि में गोचर किन राशियों के लिए होगा अशुभ

कर्क : बुध के मिथुन राशि में गोचर के कारण कर्क राशि वालों को इस समय में थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि इस समय में इन्हें धन हानि हो सकती है। काम का दबाव बढ़ सकता है जिसके कारण कुछ गलतियां हो सकती हैं। अधिकारियों से कहासुनी भी संभव है । जो व्यक्ति नौकरी की तलाश में है उन्हें कुछ समय और इंतजार करना होगा । यात्राओं से हानि संभव है।

वृश्चिक : बुध के मिथुन राशि में गोचर के कारण वृश्चिक राशि वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जिसके कारण डिप्रेशन होने के चांसेस अधिक है। तनाव के कारण जोड़ों में दर्द हो सकता है। इस समय में आप भावुक स्वभाव के होंगे। भविष्य की चिंता सताएगी। कैरियर और आर्थिक मामलों में सावधानी जरूरी है। मित्रों रिश्तेदारों और परिवार से संबंध खराब हो सकते हैं। छोटी-छोटी बातें आप दिल पर लगा सकते हैं।
धनु : भूत के मिथुन राशि में गोचर के कारण धनु राशि के जातक जो नौकरी पेशा है उनके ट्रांसफर की संभावना है। जो व्यवसाय साझेदारी (पार्टनरशिप) से चला रहे हैं उन्हें पार्टनर से धोखा मिल सकता है। जितनी मेहनत करने कर रहे हैं उसके अनुसार लाभ प्राप्त नहीं होगा। वैवाहिक जीवन भी सुखी नहीं कहा जा सकता। जीवन साथी के साथ वाद विवाद हो सकता है। 

बुध की शुभता बढ़ाने के लिए कुछ उपाय

* प्रतिदिन "ॐ बुधाय नमः" या “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” मंत्र का जाप करें।
* प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें।
* प्रतिदिन हरी इलायची के पानी से नहाए।
* भगवान गणेश के 12 नामों का नित्य पाठ करें। संभव हो तो भगवान गणेश को दुर्वा अर्पित करें।
* बेटी, बहन, बुआ को खुश रखें।


धन्यवाद !


No comments:

Post a Comment