औषधि सेवन का मुहुर्त - Tarot Duniya

Breaking

Ad

Tuesday, July 12, 2022

औषधि सेवन का मुहुर्त



दवा लेने का सही मुहूर्त 


नमस्कार, 

आज हम आपको बताएंगे औषधि सेवन करने का मुहूर्त कौन सा है जिससे की आपके कलिष्ट रोग भी दूर हो सके।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बीमारी को दूर करने के लिए दवाई लेने का भी एक उचित समय निर्धारित किया गया है। जिससे कि रोगी का रोग जल्द दूर हो।




बड़े से बड़े रोग के निवारण के लिए शास्त्रकारों ने जहां उपयोगी मंत्र, जाप, पाठ, पूजा और दान देने के बारे में कहा है। वही रोगों की शांति के लिए कोई भी नई औषधि (दवा) का सेवन करने के लिए शुभ मुहूर्त बताए गए हैं। ताकि रोगी जल्दी स्वस्थ हो सके।

  • मुहूर्त के ग्रंथों के अनुसार लघु, मृदु, चर और मूल नक्षत्र के काल में औषधि लेना आरंभ करना अच्छा होता है । इस समय में औषधि सेवन से रोग दूर होते हैं। 

  • इन में से किसी मुहूर्त में दवा का सेवन न किया जा सके तो अश्विनी, पुष्य, हस्त, अभिजीत नक्षत्र यदि सोमवार को पड़े तब औषधि सेवन करना चाहिए।

  • इसके अलावा मृगशिरा, चित्रा, अनुराधा नक्षत्र शुक्रवार को पड़े तब भी औषधि सेवन किया जा सकता है।

  • स्वाति, पुनर्वसु, श्रवण, धनिष्ठा और शतभिषा जो सोमवार को पड़े तो दवा का सेवन करना अच्छा होता है।

  •  यदि इन मुहूर्त में भी दवा का सेवन न किया जा सके तो इसके अतिरिक्त रिक्ता 4, 9 या 14 तारीख को, अमावस्या और रविवार भी पड़े तो भी शुभ माना जाता है।

ध्यान रखें कि अपने जन्म नक्षत्र में नई औषधि का नई दवा का आरंभ नहीं करना चाहिए इससे रोग बढ़ता है और दवा लंबे समय तक चलती है।

धन्यवाद ।










No comments:

Post a Comment